नमस्ते दोस्तों, आपका स्वागत है डिजिटल एजुकेशन के इस शानदार आर्टिकल पर। आज हम सब जानते है की बिना कंप्यूटर के हम सब अधूरे है।
आज के इस डिजिटल युग में हमे कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है। इस टॉपिक में हम बात करेंगे RSCIT Course क्या है, इसे कहा से करे और इसे करना क्यों जरुरी है।
RKCL ने बढ़ाई RS-CIT कंप्यूटर कोर्स की फीस |
जी हां, दोस्तों RKCL ने अप्रैल 2024 से RSCIT COMPUTER कोर्स की फीस 3350 /- से बड़ा कर 4200 /- कर दी है।
RSCIT Course राजस्थान नालेज कार्पोरेशन लिमिटेड राजस्थान सरकार जयपुर ने अपने पाठ्यक्रम आरएस-सीआईटी की फीस को बढाने का निर्णय लिया है। आरएस-सीआईटी कोर्स को करने की फीस अब तक 3350 रुपए निर्धारित है। जिसे अप्रैल 2024 से 4200 रुपए करने का निर्णय लिया है।
पहले अटेंडेंस बायो-मैट्रिक्स से होती थी अब अटेंडेंस फेस कैप्चर से होगी।
अधिक जानकरी के लिए आप यहा से Click कर सकते है।
RS-CIT क्या है?
आज के इस डिजिटल दौर में, व्यक्तिगत और अपने व्यावसायिक विकास के लिए बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान का होना बहुत ही जरुरी है। RS -CIT राजस्थान के लोगों के बीच आईटी स्किल्स को बढ़ाने के लिए बनाया गया एक पायदे मंद कोर्स है। यह कोर्स वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
RSCIT जरुरी कंप्यूटर स्किल्स को सीखने और डिजिटल दुनिया में अपनी अपनी उपस्तिस्थ्ती बने रहने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है।
RS-CIT एक राजस्थान राज्य सरकार द्वारा एक प्रमाणित आईटी कोर्स जिसका उद्देश्य छात्रों, पेशेवरों और गृहिणियों को बेसिक कंप्यूटर ज्ञान प्रदान करना है। इस कोर्स को कंप्यूटर के फंडामेंटल और प्रैक्टिकल कार्य दोनों को कवर करने के लिए संरचित किया गया है, जो इसे सभी उम्र के लोगों के लिए इजी और फायदेमंद बनाता है।
Rscit ilearn Online Assessment New Answer Key in hindi
RS-CIT क्या है RS-CIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology) एक मशहूर Computer Course है जो राजस्थान के छात्रों के लिए उपलब्ध है। ये Course Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) और Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) के सहयोग से संचालित किया जाता है। RSCIT क्या है, RS-CIT course में स्टूडेंट्स को बेसिक Computer स्किल्स की जानकारी दी जाती है।
RSCIT कोर्स करने में कम से कम 3 महीने का टाइम लगता है, RSCIT क्या है इसमें छात्रों को कंप्यूटर के फंडामेंटल्स एवं कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दिया जाता है। कोर्स होने के बाद RSCIT कोर्स का एग्जाम RKCL द्वारा संचालित किया जाता है ।
RSCIT कोर्स कैसे करे?
अगर आप RSCIT कोर्स करना चाहते है तो इन बातो का ध्यान अवश्य रखे।
RS-CIT का कोर्स RKCL के द्वारा Authorized कंप्यूटर सेण्टर से करना चाहिए।
RS-CIT कोर्स की फीस मात्र 3350/- रुपये है।
Course Syllabus
- Computer Fundamentals
- Operating System
- MS Office (WORD, EXCEL, POWER POINT)
- Internet and Email
- Cyber Security
- Digital Payment Systems
RS-CIT कोर्स करने के लिए योग्यता?
इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ मैट्रिक्स पास होना अनिवार्य है। इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इस कोर्स का मुख्य उदेश्य है कंप्यूटर लिटरेसी को प्रमोट करना है और स्टूडेंट्स को बेसिक कंप्यूटर स्किल्स की जानकारी देना।
RSCIT कोर्स करने के फायदे !
दोस्तों अब हम चलते है Important टॉपिक पर। हम कंप्यूटर कोर्स अच्छी नौकरी पाने के लिए करते है। दोस्तों आपको पता है आजकल हर छोटी से छोटी दुकानों पर या कंपनियों में कंप्यूटर का इस्तमाल होता है, अब उन कंप्यूटर को मैनेज करने के लिए एम्प्लोयी की भी जरूरत होती है। आप RSCIT कोर्स कर के दुकान, मॉल एवं कंपनियों में डाटा एंट्री का काम क्र सकते है।
RSCIT कोर्स करने के महत्वपूर्ण फायदे :-
कौशल विकास
कैरियर के अवसर
व्यक्तिगत विकास
व्यावसायिक उन्नति
RS-CIT कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारी जॉब Opportunities मिल सकती है, जैसे DATA ENTRY OPERATOR, COMPUTER ऑपरेटर, OFFICE ASSISTANT आदि।
यह कोर्स बेरोजगारी भत्ते फॉर्म में भी आवश्यक है।
RS-CIT कोर्स बहुत सी गवर्नमेंट जॉब में भी अनिवार्य है।
आरएस-सीआईटी कोर्स एक मूल्यवान पहल है जो व्यक्तियों को जरुरी आईटी का ज्ञान प्रदान करता है, जिससे डिजिटल रूप से दुनिया में आगे बढ़ने में मदद मिलती है । चाहे आप एक छात्र हों जो अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ावा देना चाहते हों, एक पेशेवर हों जो अपने करियर की संभावनाओं को बढ़ाना चाहते हों, या एक गृहिणी हों जो डिजिटल दुनिया से जुड़े रहना चाहती हों, आरएस-सीआईटी आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही मंच प्रदान करता है। आज ही आरएस-सीआईटी में नामांकन करें और डिजिटल रूप से साक्षर बनने की दिशा में पहला कदम उठाएं।
आप को ये आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट जरुरी करे।
धन्यवाद!