नमस्ते दोस्तों, अगर आप कंप्यूटर के फील्ड में रूचि रखते है तो ये RS CFA Course क्या है आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। चलो चलते है हम इस डिजिटल ज़माने की और आप को पता ही होगा डिजिटल दुनिया में कंप्यूटर ने धूम मचा रखी है। अब आगे बढ़ते है हमारे RSCFA कोर्स की तरफ इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकर देंगे।
RS-CFA क्या है?
RSCFA का मतलब है Rajasthan State Certificate in Financial Accounting. यह कोर्स आपको अच्छी जॉब्स का अवसर प्राप्त करता है, जो आपको Accounting और taxation की बुनियादी सिखाता है। इसे RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) और Tally Solutions ने मिलकर बनाया है।
RSCFA (राजस्थान राज्य वित्तीय लेखा परमाणपत्र) अगर आप आकउंट्स में करियर बनाना चाहते है तो RS CFA Course क्या है ये कंप्यूटर कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए RS-CFA कोर्स के में आपको अकाउंट से संबंधित जानकारी दी जाती है और उसका प्रेक्टिकल नॉलेज दिया जाता है।
अगर आप कंप्यूटर के दुनिया में अपना कदम बढ़ाना चाहते हो तो ये कोर्स आपको कंप्यूटर की अकाउंट की दुनिया में माहिर बना देगा। ओर RS -CFA कोर्स आपके लिए सही साबित होगा RS CFA Course क्या है ।
RSCFA Course क्या है | RS CFA Course Details
राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए RS-CFA कोर्स में आपको एकाउंट्स बिलिंग आदि की नॉलेज दी जाती है। यह कोर्स RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) द्वारा करवाया जाता है। इस कोर्स में एकाउंट्स के TALLY सॉफ्टवेयर पे वर्क कैसे होता है वो सिखाया जाता है। उसके साथ आपको GST के बारे में सिखाया जाता है।
आपको RS – CFA कोर्स करना है तो आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। RS CFA Course क्या है बेसिक कोर्स के लिए राजस्थान सरकार द्वारा RS – CIT कोर्स चलाया गया है – RS – CIT कोर्स की जानकरी के लिए यहां क्लिक करे।
महिलाओ व बालिकाओ के लिए राजस्थान सरकार इस कोर्स को निःशुल्क करवाती है। RS – CFA कोर्स का मैंन उदेश्य यह है की पिछड़े व मध्यम वर्ग के लोगो को ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहन करना है।
आप RS – CFA कोर्स करके कंप्यूटर के इस युग में अपना करियर बना सकते है।
RSCFA फुल फॉर्म क्या है
RSCFA फुल फॉर्म क्या है फॉर्म यह है Rajasthan State Certificate In Financial Accounting। हिंदी में हम राजस्थान राज्य वित्तीय लेखा जोखा प्रमाण पत्र कहते हैं। इस कोर्स को RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) द्वारा करवा जाता है।
RS-CFA कोर्स करने के लिए योग्यता?
कोर्स करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ 12th पास होना जरुरी है। RS-CFA कोर्स करने के लिए कम से कम आयु 16 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
RSCFA कोर्स का मुख्य उदेश्य कंप्यूटर लिटरेसी को प्रमोट करना है और स्टूडेंट्स को कंप्यूटर एकाउंट्स स्किल्स की जानकारी देना।
RS-CFA कोर्स करने से पहले आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है।
RSCFA कोर्स करने के क्या फायदे हैं ?
आपको फाइनेंसियल एकाउंटिंग, टैक्सेशन, और Tally Prime software का प्रैक्टिकल ज्ञान मिलता है।
आप Accounting Assistant, Accounts Manager, और Finance Executive जैसे काम आसानी से कर सकोगे ।
आपका Career ग्राफ बढ़ेगा और आपको अच्छी सैलरी मिलेगी .
आप अपने खुद के Business में भी Accounting को पूरा मैनेज कर सकते आपको किसी CA की जरूरत नहीं होगी काम कर सकेंगे।
GST (Goods Service Tax ) को मैनेज कर सकते है।
RS-CFA COURSE
वित्तीय एकाउंटिंग का वह क्षेत्र है जिसमें किसी व्यावसायिक इकाई से संबंधित वित्तीय लेनदेन का सारांश, विश्लेषण और रिपोर्टिंग शामिल होती है। यह एकाउंटिंग की एक विशिष्ट शाखा है जो एक निश्चित अवधि में व्यावसायिक संचालन के परिणामस्वरूप होने वाले असंख्य लेनदेन को रिकॉर्ड करने, सारांशित करने और रिपोर्ट करने की प्रक्रिया से निपटती है।
Training Method : –
RS-CFA Rajasthan State Certificate In Financial Accounting |
Course Duration : 2 Months/100 Hours |
Course Fees : Rs 6000/- Only |
Study Material : Set of of 03 Comprehensive Books in Hindi/English |
Examination Mode : Online |
Certificate by : RKCL (On Passing) |
Services on Portal : RKCL iLEARN |
Course Syllabus :-
Syllabus of RS-CFA |
Book-1 Basics of Accounting | Book-2 Computerized Accounting | Book-3 Taxation |
Introduction of Accounting | Tally Prime | Goods and Service Tax (GST) |
Business Organizations | Creating Master with Tally Prime | Practical in GST |
Understanding Financial Statements | Working with Vouchers | Income Tax |
Computerized Accounting | Advance Features of Accounting | TDS-Tax Deducted at Source |
Valuation of Inventory | Generating and Printing Reports | Cashless Transactions |
MS Excel 2010 | Working with GST in Tally Prime | Relevant Acts |
RSCFA Course के बाद Career Option हैं ?
RSCFA course करने के बाद आप यह सब काम कर सकेंगे :
- Accounting assistant
- Accounts manage
- Finance executive
- Tax consultant
- Entrepreneur
RSCFA Course करने के लिए महत्वपूर्ण बाते :
- किसी Reputed Training Center में एडमिशन लें।
- Course के सिलेबस को carefully पढ़ें।
- Regularly class Attend करें और ज्यादा से जायदा प्रैक्टिस पर फोकस करे।
- Tally Prime software को अच्छी तरह से समझ लें।
- Doubts को clear करने।
RSCFA Course में एडमिशन कैसे ले?
अगर आप इस एकाउंट्स के RS-CFA कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप महिला या बालिका है तो फ्री ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है तो अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर यह नजदीकी RKCL के इंस्टिट्यूट में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
RSCFA course करने के बाद आप एक अच्छी जॉब लग सकते हो। और अपना करियर बना सकते हो।
Summary
इस आर्टिकल में RSCFA कोर्स के बारे में बात की है। हमने आपको सरल भाषा में इस कोर्स के बारे में जानकरी दी है जैसे :- RSCFA कोर्स क्या है कैसे करे सीलबस क्या है आदि। अगर आपको दूसरे कंप्यूटर कोर्सेज की जानकरी चाइये तो आप निचे कमेंट कर सकते है। डिजिटल एजुकेशन से जुड़ने के लिए धन्यवाद !